रक्षा मंत्रालय के डॉ. नितेन चंद्रा ने इसीएचएस पॉलीक्लिनिक का किया निरीक्षण
पूर्व सैनिकों की समस्याओं से हुए अवगत, निदान का दिया आश्वासन डीएम से मिलकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान का दिया भरोसा
हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण के सचिव डॉ. नितेन चंद्रा मंगलवार को स्थानीय गांधी आश्रम स्थित इसीएचएस पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया। सैनिकों की समस्याओं से अवगत हुए। उसके बाद वे वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा से मिले। इस दौरान जिला के पूर्व सैनिकों से जुड़े हुए समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उन्हें सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद सभागार में वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों के साथ बैठक की। सर्वप्रथम संघ के महासचिव पूर्व सैनिक सह अधिवक्ता सुमन कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद संघ के अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर संघ के संगठन सचिव राजा कुंवर ने डॉ. नितेन चंद्रा का वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के किये जा रहे कार्यक्रमो के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ चंद्रा ने वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के कार्यक्रमों पर अत्यंत खुशी जाहिर की। संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्हें हर तरह की सुविधा और मदद दी जाएगी। इस अवसर पर मेजर जनरल एस बी के सिंह, महानिदेशक पुनर्वास ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वैशााली जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल एसके त्रिपाठी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पूर्व सैनिक और उनके परिजनों के समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्यरत है। संघ का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता है। इस अवसर पर कर्नल वीरेंद्र कंग, कर्नल देओपा आदि उपस्थित थे। हाजीपुर - 10- जिला परिषद के सभागार में मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण के सचिव डॉ. नितेन चंद्रा पूर्व सैनिक संघ की बैठक में शामिल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।