Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDowry Harassment Case Filed Against In-Laws in Muzaffarpur Electricity Theft Raids Conducted

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र मुजफ्फरपुर जिला के बलौर निवासी नविजवी देवी ने देसरी के सावन कुमार और उसके घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का का मामला देसरी थाने में दर्ज कराया है

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 22 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र मुजफ्फरपुर जिला के बलौर निवासी नविजवी देवी ने देसरी के सावन कुमार और उसके घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का का मामला देसरी थाने में दर्ज कराया है। प्राथमिकी में नविजवी देवी ने कही कि शादी के दौरान 20 लाख, 51 हजार नगद रुपए के अलावा अन्य कीमती सामान उपहार स्वरूप दिया। शादी के बाद पुत्री से एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसके बाद आरती के देवर, सास, ससुर और उसके पति और पैसे की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। विद्युत चोरी का मामला दर्ज सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी कनीय विधुत अभियंता ने छापा मार दल के साथ चांदपुरा थाना क्षेत्र के तीन विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अवैध ढंग से विद्युत का उपयोग करते चांदपुरा नन्हकार के शेखर पटेल, उमाशंकर साह और केदार सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कनीय विद्युत अभियंता अनिल राम ने कहा है कि एलटी बॉक्स से आरोपियों ने अवैध ढ़ंग से टोका फंसाकर बिजली चोरी का उपयोग किया। जिससे पावर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग को दो लाख 29 हजार से अधिक राजस्व की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें