ऑक्सीजन सिलेंडर तुरंत उपलब्ध कराने को डीएम ने बनाया कोषांग
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन कोषांग का गठन किया है। गुरुवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कोषांग के अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण...
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन कोषांग का गठन किया है। गुरुवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कोषांग के अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा बैठक की।
इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी महुआ को बनाया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने कोषांग के प्रभारी और कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को समय से ऑक्सीजन मिलता रहे, इसका अनुपालन करने का आदेश दिया है। वैशाली जिले के सभी ऑक्सीजन गैस एजेंसी का अनुश्रवण सही ढंग से नियमित रूप से करने का आदेश दिया है। मुख्यतः रिंकी इंटरप्राइजेज अनवरपुर चौक, हाजीपुर। भारत गैस, रामाशीष चौक, हाजीपुर। एसजी गैस मड़इ रोड, हाजीपुर से हो रही ऑक्सीजन के सिलेंडर की आपूर्ति एवं इन एजेंसियों द्वारा किन-किन हास्पिटल में कितना ऑक्सीजन सिलेंडर खपत या आपूर्ति का हिसाब रखने के लिए इस कोषांग के पदाधिकारी कोषांग विशेष निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन उपलब्धता के संबंध सबसे अधिक नाराजगी ऑक्सीजन सिलिंडर एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी, जमाखोरी कर रहे व्यक्तियों पर जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।