Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरDistrict Administration Implements Air Pollution Control Measures in Hajipur

वायु प्रदूषण निवारण के प्लानिंग के तहत काम शुरू

हाजीपुर में जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कार्य योजना लागू की है। चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात हैं। कूड़ा उठाने और गंदगी फैलाने वालों की जांच की जा रही है। मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 22 Nov 2024 12:58 AM
share Share

हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए तैयार हुई कार्य योजना के तहत गुरुवार से चिह्नत स्थानों पर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शहर के चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात दिखे। कूड़ा-कचरा का उठाव समसमय होने लगा शहर की सड़कों पर कूड़ा-कचरा का उठाव ससमय होने लगा है। साथ ही सड़कों और चौराहों पर कूड़ा-कचरा लगाने वालों की गुप्त रूप से जांच की जा रही है। कूड़ा-कचरा जमा करने वाले और गंदगी फैलाने वालों को दंडित किया जाएगा। मेडिकल वेस्टेज समाग्रियों की भी जगह-जगह जांच की गई है। नर्सिंग होम संचालकों को इसके सही जगह पर निस्तारण का निर्देश दिया गया है। चेतावनी भी दी गई है मेडिकल वेस्टेज सागग्रियां सड़कों पर मिली तो दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी डीएम स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग वायू प्रदूषण निवारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयार की योजना का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। पहले दिन सभी पदाधिकारियों को योजना की पूरी जानकारी देते हुए काम पर तैनात किया गया। जिला प्रशासन का मानना है कि एक-दो दिनों के अंदर में इसका असर दिखने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें