Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDispute Among Relatives Leads to Assault Case in Salem Pur Dumaria

भूमि विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

सलेमपुर डूमरिया गांव में पट्टीदारों के बीच विवाद के चलते मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरिता देवी ने आरोप लगाया कि उनके पट्टीदार लगातार गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं। पंचायत में भी उनकी बात नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 24 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

चेहराकलां। सलेमपुर डूमरिया गांव से पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें वकील राय की पत्नी सरिता देवी ने पट्टीदार राम बालक राय, उसकी पत्नी राजकुमारी देवी, पुत्र रंजीत राय, पतोह बबीता देवी को आरोपित किया है। सरिता ने कहा है कि पति वकील राय नेपाल देश में रह कर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करते हैं। बेटी संग घर पर रहती है। पट्टीदार द्वारा बार बार गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता है। यहां तक कि खेत में लगे फसल को जोत देता है। जिसको लेकर पंचायती भी आयोजित की गई पर वे लोग पंचायत को नहीं मानते हैं। पंच भी उसके दबंगई के कारण पंचायत करने आने से परहेज करने लगे हैं। गोतनी द्वारा डायन होने का आरोप लगाकर बारबार मारपीट किया जाता है। पति को नेपाल से बुलाया और उससे पूछने गये कि उनको भी मारपीट कर सोने का चेन बगैरह छीन लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें