Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDisaster Management Training for Scouts and Guides in Vaishali

जिले में आपदा मित्रों की होगी तैनाती, दी जा रही ट्रेनिंग

हाजीपुर। संवाद सूत्र गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो उन्हें वैशाली में बाढ़, सूखा, आग, भूकंप, ओलावृष्टि, उपद्रव, भगदड़,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
जिले में आपदा मित्रों की होगी तैनाती, दी जा रही ट्रेनिंग

हाजीपुर। संवाद सूत्र गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो उन्हें वैशाली में बाढ़, सूखा, आग, भूकंप, ओलावृष्टि, उपद्रव, भगदड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, त्योहारों, मेले में लोगों की मदद के लिए आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग, की ओर से 300 स्काउट एवं गाइड को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रशिक्षण हाजीपुर के स्काउट भवन में आयोजित होगा। प्रत्येक आपदा मित्र को प्रतिदिन 12 सौ रुपए देने की योजना है। फिलहाल अभी उन्हें 400 रुपए प्रतिदिन दिया जाता है।

आपदा मित्र बनाने का मूल उद्देश्य जानमाल के नुकसान को कम करना और बिना समय गंवाए मौके पर रिलीफ फोर्स के रूप में फौरन पहुंचना है। अभी मुख्यालय से घटनास्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लगता है। जानमाल का नुकसान अधिक होता है। जिलों में आपदा मित्रों के नाम, पता संख्या आदि के कस्टोडियन डीएम होंगे। 12 दिन की सैन्य ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग फोर्स के जवान की तरह होगी यह ट्रेनिंग फोर्स के जवानों की माफिक है। गोताखोरी, तैरना, पहाड़ या अन्य ऊंचाई पर चढ़ाई, आग, बाढ़ के दौरान रस्सी के माध्यम से कार्रवाई सहित अन्य ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान आपदा मित्रों को प्राथमिक उपचार भी जानकारी दी जा रही है। 12 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग सभी स्काउट गाइड को दिया जाएगा। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि कोई भी छात्र-छात्र जो पूर्व में भी स्काउट गाइड से जुड़े हैं और जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वे आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भी स्काउट कार्यालय हाजीपुर से संपर्क स्थापित कर अपना आवेदन दे सकते हैं। या विशेष जानकारी के लिए 9507775203 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष हो और वे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से जुड़े सभी युवा को आपदा मित्र में प्राथमिकता मिलेगी। 3 साल के लिए 5 लाख का बीमा ट्रेनिंग के बाद तीन साल के लिए आपदा मित्रों का पांच लाख रुपए तक बीमा किया जाएगा। 5000 का किट मिलेगा। जिसमें लाइफ जैकेट, जूता, रस्सी, सीटी, हेलमेट, वायरलेस आदि होगा। डीएम के पास होगा रिकॉर्ड आपदा मित्रों की तैनाती गृह नगर में होगी। ट्रेनिंग के बाद आपदा मित्रों का पूरा रिकॉर्ड डीएम के पास रहेगा। उनकी तैनाती गृह नगर में होगी। जरूरत के अनुसार इन्हें तैनात किया जाएगा। आपदा के दौरान स्थानीय लोगों तक राहत पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले में आपदा मित्र फोर्स तैयार हो रही है। आवश्यक ट्रेनिंग दी जा रही है। वह किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों की तत्काल मदद करेंगे। हाजीपुर-13-आपदा मित्र का ट्रेनिंग लेते स्कॉउट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें