Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDeteriorating Road in Sahdeai Community Demands Urgent Repairs

मटिया ढ़ाला से देसरी जाने वाली सड़क जर्जर, राहगीरों को हो रही परेशानी

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से देसरी प्रखंड के देसरी कॉपरेटिव भवन के पास से अर्जुन पटेल के घर होते हुए-मटिया ढ़ाला तक जाने वाली 1.74 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 22 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
मटिया ढ़ाला से देसरी जाने वाली सड़क जर्जर, राहगीरों को हो रही परेशानी

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से देसरी प्रखंड के देसरी कॉपरेटिव भवन के पास से अर्जुन पटेल के घर होते हुए-मटिया ढ़ाला तक जाने वाली 1.74 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के दो वर्ष पूरा होने के साथ ही टूटने लगी थी। जो आज पूर्ण रूप से सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। उक्त सड़क से प्रतिदिन कई विद्यालयों की वाहन गुजरती है। साथ ही सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के कई पंचायत के लोग देसरी होकर हाजीपुर समेत अन्य जगहों पर इसी रास्ते से आते-जाते हैं। सड़क का कालीकरण एंजल इजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल महनार की देख-रेख में हुई थी। सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में प्रारंभ हुई थी,निर्माण कार्य 16 सितंबर 2017 को पूरा कर लिया गया था। सड़क बनने के 8 वर्ष अब होने को है और सड़क कई जगहों धंस गई है। साथ ही सड़क टूट-टूटकर गिट्टी खड्डे में जा चुकी है। पूर्ण रूप से टूट चुकी सड़क पर कही भी पिच दिखाई नहीं दे रही है। सड़क की जर्जरता इस कदर है कि अगर बाइक और आटो चालक से थोड़ी भी असावधानी होती है तो वह दुर्घटना के शिकार हो जा रहे है। जर्जर सड़क के कारण आम राहगीरों को परेशानी हो रही है। जिसको लेकर समाजसेवी विमल सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिषण सिंह, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, रत्नेश पटेल, जिला पार्षद मोहित पासवान ने ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से अविलंब सड़क निर्माण करवाने की मांग किया है। सहदेई-01-मटिया से देसरी जाने वाली जर्जर सड़क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें