Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDesperate Search for Missing Laborer in Surat Wife Seeks Justice

घर लौटने के दौरान गायब हुआ मजदूर

वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के नवादा दाऊदनगर गांव निवासी बबिता देवी ने वैशाली थाने को आवेदन देकर गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गए अपने पति बीरेंद्र पासवान का कोई अता पता नहीं होने की सूचना देते...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 15 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

वैशाली। संवाद सूत्र .थाना क्षेत्र के नवादा दाऊदनगर गांव निवासी बबिता देवी ने वैशाली थाने को आवेदन देकर गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गए अपने पति बीरेंद्र पासवान का कोई अता पता नहीं होने की सूचना देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कहा कि उनके पति देवनाथ राय, पिता सीताराम नवादा गांव निवासी के साथ गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गए थे। उनके साथ मो. समीम, पिता मोहम्मद वजीर दाऊदनगर गांव निवासी भी गए। सभी सही सलामत पहुंच गए, कम्पनी में जॉब होने लगा। तभी उनके पति जांच न कराकर घर के लिये निकल गए। सूरत स्टेशन पर घर आने के क्रम में पति से बात भी हुआ। उन्होंने बोला कि वे घर आ रहे हैं। बात 7 दिसम्बर को शाम लगभग 3.30 बजे के करीब हुआ। मोबाइल नंबर 9006696057 पर उनके पति से बात हुआ उसके बाद उनके पति का मोबाइल बन्द है तथा अभी तक घर भी नहीं पहुंचे। बीरेन्द्र पासवान के परीजन लगातार खोज बिन कर रहे हैं। वहीं भारतीय रेलवे के जीआरपी पुलिस द्वारा सूरत स्टेशन पर बीरेन्द्र पासवान का जगह-जगह फोटो लगा कर चस्पा दिया गया है। जीआरपी ने उनके गुमशुदा होने, उनके चेहरा का रंग, लंबाई, कपड़ा आदि का वर्णन करते हुए मिलने पर जीआरपी सूरत को सूचित करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें