Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDemand for Increased Emergency Quota Berths in Eastern Central Railway

ईसीआर मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सीसीएम से मिला

आपातकालीन कोटे का बर्थ रेलकर्मियों को भी नहीं मिल पा रहा ईसीआर के ट्रेनों में आपातकालीन बर्थ बढ़ाने की रखी मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 20 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। नि.सं. ईसीआर मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद से मिला और पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटे के बर्थ को बढ़ाने का मांग की है। ईसीआर मेंस कांग्रेस के कार्यकारी महासचिव भूपेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आपातकालीन कोटे का बर्थ रेलकर्मचारियों को भी नहीं मिल पा रहा है। उपाध्यक्ष नवीन कुमार राय ने बताया कि वैसे रेल कर्मचारी जो कहीं अन्यत्र पदस्थापित हैं। छुट्टी पर यहां आए हैं, उन्हें भी वापस जाने के लिए आपातकालीन कोटे से बर्थ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने में परेशानी हो रही है। यूनियन पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड से भी बर्थ की ज्यादा मांग आ जा रही है। इसके कारण भी आपाधापी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने यूनियन की मांगों पर सहमति जताई और कुछ प्रमुख ट्रेनों में आपातकालीन कोटे से बर्थ बढ़ाने का दिशा-निर्देश दिया। ट्रेन संख्या 12142, 12561, 13186 12565 आदि ट्रेनों में आपातकालीन कोटे का बर्थ बहुत कम है और इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। यूनियन पदाधिकारियों में मुख्यालय शाखा अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, सचिव दिलीप कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सुशील कुमार, सुभाष प्रसाद सैनी, अरविंद रजक आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें