Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsCorruption Crackdown Government Document Seizures in Goraul

एसडीओ ने राजस्व विभाग में हो रहे गड़बड़ी को लेकर की छापेमारी

गोरौल। संवाद सूत्र एसडीओ ने राजस्व विभाग में हो रहे गड़बड़ी को लेकर की छापेमारीएसडीओ ने राजस्व विभाग में हो रहे गड़बड़ी को लेकर की छापेमारीएसडीओ ने राजस्व विभाग में हो रहे गड़बड़ी को लेकर की छापेमारी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 28 Oct 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

गोरौल। संवाद सूत्र अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर निजी लोगों द्वारा अपने घरों में सरकारी कागजात रखने के संदेह पर एसडीओ ने प्रखंड के कई जगहों पर छापेमारी की है। एसडीओ महुआ किशलय कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी अंशु कुमार, अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने सबसे पहले हरशेर गांव एवं महमदपुर गांव स्थित कई निजी मकान में छापेमारी की है। जहां से अवैध रूप से रखे सरकारी कागजातों को जप्त किया गया है। बताया गया है कि सर्वे को लेकर यहां कई गिरोह सक्रिय हैं। भोले-भाले लोगों को बहला फुसला कर जाली कागजात बनाने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। वहीं दाखिल खारिज में भी जमकर रुपया लिया जा रहा है। अंचल कार्यालय द्वारा रुपये के बल पर कई जाली फरेबी कागजात बनाये गये हैं, जिसकी भनक एसडीओ श्री कुशवाहा को लगी और उन्होंने एक टीम गठित कर छापेमारी कर डाला। छापेमारी के दौरान बंद कमरे का ताला भी तोड़कर अवैध कागजात की खोज की गई। अंचलाधिकारी ने बताया कि बिचौलिए की पहचान की जा रही है। साथ ही जप्त कागजातों की भी जांच की जा रही है। उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें