मनरेगा में लूट खसोट का मुखिया ने लगाया आरोप
गोरौल के कटरमाला पंचायत में खेल मैदान के निर्माण के लिए मनरेगा द्वारा लगभग 9 लाख रुपये की लागत से योजनाएँ चलाई जा रही हैं। पंचायत की मुखिया जानकी देवी ने आरोप लगाया है कि बिना स्वीकृति के उनके जाली...
गोरौल । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला पंचायत के बेलवर उच्च विद्यालय के मैदान में मनरेगा की ओर से किए जा रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व ही लूट खसोट शुरू हो गई है। यह आरोप पंचायत की मुखिया जानकी देवी ने लगाया है। लगभग 9 लाख 67 हजार 868 रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान के लिए पंचायत से स्वीकृति भी नहीं ली गई। इस संबंध में बताया गया है कि मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों ने मिलकर पंचायत के मुखिया का जाली हस्ताक्षर कर योजना के नाम पर लाखों रुपए की निकासी कर ली गई है और पंचायत से कोई स्वीकृति भी नहीं ली। इससे पूर्व भी कई योजनाओं की राशि कागजी खानापूरी कर निकासी कर ली गई। पंचायत की मुखिया जानकी देवी ने बताया कि मनरेगा कार्यालय के द्वारा हमारे पंचायत में लाखों लाख की योजना कागजों पर ही चलाकर राशि का खुलेआम बंदर बांट किया जा रहा है। कई बार इसकी शिकायत विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं। अब इसकी शिकायत जिलास्तर के अधिकारियों से की जाएगी, इस विषय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनुराधा कुमारी ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।