एनएच निर्माण के लिए वैशाली अंचल में 18 स्ट्रक्चर हटाए गए
एनएच 139 डब्लू फोरलेन पथ बन जाने के हाजीपुर को जाम से मिलेगी राहत, यात्रा होगा सुगम एनएच 139 डब्लू फोरलेन पथ बन जाने के हाजीपुर को जाम से मिलेगी राहत, यात्रा होगा सुगमएनएच 139 डब्लू फोरलेन पथ बन जाने...

हाजीपुर। निज संवाददाता एनएच,139 डब्लू के निर्माण में बाकरपुर-मानिकपुर रोड सेक्शन में बाधक बने भवनों, शेड ,पोल्ट्री फार्म आदि कुल 18 स्ट्रक्चर को आज हटा दिया गया। मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से स्ट्रक्चर हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार तक 92 स्ट्रक्चर हटाए गए थे। रविवार को 18 स्ट्रक्चर हटाए गए। इस दौरान रोड निर्माण में बाधक बनने वाले कई मकान, शेड और पोल्ट्री फार्म थे, हटा दिए गए। विदित है कि बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में अभियान चला कर लालगंज में एनएच निर्माण के रास्ते आ रहे हैं 67 स्ट्रक्चर हटाए गए थे।
अब कुल 59 स्ट्रक्चर बच गए हैं, जिन्हें कुछ दिनों के भीतर हटा दिया जाएगा। एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन के बन जाने के बाद हाजीपुर में जाम से काफी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम हो जाएगा। दूरी भी काफी कम हो जाएगी। एनएच 139 डब्लू के बन जाने के बाद पर्यटकों के लिए पटना से वैशाली पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्तूप के बगल से गुजरेगी, इसलिए भी पर्यटकों का यहां आना आसान हो जाएगा। यहां बाकी बच्चे स्ट्रक्चर को हटाने के लिए कल भी अभियान जारी रहेगा। एसडीएम ऑफिस से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। एनएच निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है और मुआवजे का भुगतान भी हो चुका है। रविवार को पूरे दिन स्ट्रक्चर हटाने काअभियान जारी रहा। हाजीपुर के एसडीएम राम बाबू बैठा के साथ कई मजिस्ट्रेट शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।