Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsCM Nitish Kumar Announces Major Development Plans for Vaishali District

जिले में 1293 एकड़ भूमि पर बनेगा औद्योगिक पार्क

सीएम ने जिले की कई समस्याओं के निदान की घोषणाएं की, गोरौल में खुलेगा डिग्री कॉलेजसीएम ने जिले की कई समस्याओं के निदान की घोषणाएं की, गोरौल में खुलेगा डिग्री कॉलेज

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 7 Jan 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on

सीएम ने जिले की कई समस्याओं के निदान की घोषणाएं की, गोरौल में खुलेगा डिग्री कॉलेज बरैला झील पर्यटक केंद्र के रूप में होगा विकसित, गंडक नदी के शेष भागों में बनेगा तटबंध हाजीपुर शहर में हर वर्ष जल निकासी की बनने वाली समस्या के समाधान को बनेगा नाला हाजीपुर। निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले की समस्याओं के निदान के लिए कई अहम घोषणाएं की। जिले में आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बड़ा औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि यदि कोई समस्या बची रह जाती है, तो उसका भी निदान किया जाएगा। प्रगति यात्रा के दौरान महनार के गांव के परिभ्रमण के बाद हाजीपुर स्थित बिका कार्यालय सभागार में राज्य के विभिन्न भागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले की समस्याओं के निदान के लिए कई अहम घोषणाएं की। 1. वाया नदी गाद की होगी उड़ाही : वाया नदी की वजह से कई जगह बाढ़ आती है। उड़ाही करायी जायेगी तो आठ प्रखंडों के लोगों को सुविधा होगी। 2. बरैला झील पर्यटक केंद्र की रूप में होगा विकसित। बरैला झील देश का बहुत महत्वपूर्ण पक्षी विहार है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। इसलिए बरैला झील का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इससे पर्यटन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा। 3. महुआ में बनेगा ग्रिड सब स्टेशन :- वैशाली जिले के कई प्रखंडों में बिजली की समस्या को देखते हुए महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा चार प्रखंडों में नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा। 4. हाजीपुर में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम की मंजूरी :- हाजीपुर शहर में जलनिकासी की समस्या को देखते हुए स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत निर्माण कराया जाएगा। इससे हाजीपुर शहर के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। 5. गोरौल में खुलेगा डिग्री कॉलेज :- गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। इससे आस-पास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। 6. गंडक नदी तटबंध बनेगा : गंडक नदी के हाजीपुर साईड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। इससे बाढ़ एवं जल जमाव से राहत मिलेगी। इन सब कामों को कराने का आदेश देते हुए सीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त वैशाली जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जाएगा। लालगंज विधायक ने की सड़क निर्माण की मांग - मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तिरहुत बांध पर लालगंज में कम से कम 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण, रेपुरा से सराय को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण, इमादपुर से पकड़ी जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण के साथ निर्माण, सिरसा हनुमान चौक से शीतल भकुरहर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण, सराय से कोयला मोहन होते हुए मुस्तफापुर जाने वाली सड़क के निर्माण की मांग की। मेट्रो से हाजीपुर को जोड़ने का विधायक ने किया आग्रह हाजीपुर के बीका में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने तीन अति महत्वपूर्ण विषय को उठाया। इस तीनों मामलों में हाजीपुर में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम, हाजीपुर-लालगंज तिरहुत बांध पर मजबूतीकरण को मंजूरी मिल गई। हालांकि हाजीपुर को पटना मेट्रो से जोड़ने के संबंध में सीएम चुप्पी साध गए। हाजीपुर शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है जिसके निदान के लिए हाजीपुर विधायक ने शहर को स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी। उधर, गांधी सेतु पर भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव से लगातार गांधी सेतु पर जाम के समाधान के लिए हाजीपुर विधायक ने आग्रह किया कि रामाशीष चौक हाजीपुर से पटना को मेट्रो लाइन से जोड़ने पर गांधी सेतु पर लग रहे जाम से छुटकारा मिल सकता है। इस पर सीएम कुछ नहीं बोले तो फिर विधायक ने इसका सर्वे कराने का आग्रह किया, ताकि मेट्रो लाइन से हाजीपुर को जोड़ा जा सके। हाजीपुर - 11- सोमवार को बिका में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी और अन्य पदाधिकारी। इन्सेट... मौना में महिला अभ्यर्थी सीएम से मिलने की जिद पर अड़ी रहीं पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. प्रखंड में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचे थे। इसी बीच उनका काफिला नगवां से चलकर जब मौना वाया नदी पुल पर पहुंचा। वे यहां पर वाया नदी में गाद से उत्पन्न समस्याओं का अवलोकन करने आये थे। इसी बीच एनआईओएस से डीएलएड करने वाली आधा दर्जन महिला अभ्यर्थियों ने सीएम से मिलने का जिद की। बाद में सीएम की नजर जैसे उन महिलाओं पर पड़ी तो उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से उनका आवेदन लेने का निर्देश दिया। जब तक किसी अधिकारी को महिलाएं आवेदन देतीं तब तक सीएम का काफिला वहां से निकल गया। लेकिन इसी बीच चलते चलते एसपी वैशाली ने उनका आवेदन लिया। इस पर महिलाएं खुश नहीं दिखीं। शिव कुमारी देवी जो लालगंज घटारो से आयी थीं। वहीं कतारू से चिंता मनी, मनीषा कुमारी, राजेश रत्नाकर आदि ने बताया कि सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण उनकी उम्र पार करने वाली है। मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं बताने आये थे। अधिकारियों की वजह से अपनी बात अच्छे तरीके से नहीं कह पाएं। बेलसर - 01 - मौना वाया नदी के पास बने पुल पर सीएम के कार्यक्रम की सूचना पर अपनी शिकायत लेकर पहुंची ट्रेंड महिला अभ्यर्थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें