50 उद्यमियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए दिए 12 करोड़ रुपए ऋण
रूडसेट संस्थान हाजीपुर में केनरा बैंक द्वारा एमएसएमई के लिए क्लस्टर बैठक और ऋण वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 50 उद्यमियों को 5 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। लगभग 12 करोड़ रुपये...
रूडसेट संस्थान में कलस्टर बैठक व ऋण वितरण समारोह का आयोजन हाजीपुर। नि.सं स्थानीय रूडसेट संस्थान हाजीपुर में शनिवार को केनरा बैंक द्वारा छोटे और मध्यम उद्योग के क्लस्टर बैठक सह ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) उद्योगों से जुड़े भावी 50 उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने लगभग हेतु 5 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान करीब 12 करोड़ रुपये के ऋण आवेदन प्राप्त हुआ । साथ ही कार्यक्रम के दौरान केनरा बैंक वरीय अधिकारियों ने एमएसएमई उद्यमियों को विशेष ऋण योजनाओं, सब्सिडी, और अन्य वित्तीय सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ साथ उद्यमियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान सुझाए गए। उद्धाटन केनरा बैंक के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार सहित अन्य बैंक अधिकारियो ने संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्जवलित व केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में केनरा बैंक के वैशाली जिले के सभी 16 शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित करीब 50 उद्यमी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार, वरीय संकाय, रुडसेट संस्थान ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।