Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरCelebration of Lord Chitragupt by Kayasth Community in Vaishali

प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनी चित्रगुप्त पूजा एवं भाई दूज

वैशाली में कायस्थ समाज ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा धूमधाम से मनाई। मतैया, माधोपुर, और अन्य गांवों में पूजा के साथ-साथ बच्चों के लिए वाद-विवाद, क्विज और अंतराक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 4 Nov 2024 01:21 AM
share Share

वैशाली। सं.सू. कायस्थों के आराध्य देव और समस्त प्राणियों के पाप पुण्य और कर्मों का लेखाजोखा रखने वाले चित्रगुप्त भगवान की पूजा प्रखंड क्षेत्र में भी काफी धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ आज मनाई गई। प्रखंड क्षेत्र के मतैया, माधोपुर, वैशाली, हुसेनपुर, सुभई, रायपुरा, प्रशुरामपुर आदि गांव में कायस्थ समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं वैशाली में कायस्थ समाज के लोगों द्वारा बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज एवं अंतराक्षरी जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शमर राज, रजनीश कुमार, आयुष कुमार, रिशु कुमार, संतोष कुमार, मिठ्ठू कुमार, प्रियांसु राज, पूर्णिमा श्रीवास्तव, मुस्कान श्रीवास्तव, पलक प्रिया आदि ने भाग लिया जिन्हें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा पुरष्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमल किशोर प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव ने मत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें