सोनपुर में धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी
सोनपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। महंगाई के बावजूद उत्साह का माहौल था। बाजारों में भीड़ इतनी थी कि चलना भी मुश्किल हो गया। बर्तन, आभूषण, कपड़े और दीपावली के...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को धनतेरस पर महंगाई के बाद भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। लोगों में धनतेरस पर गजब का उत्साह दिख रहा था। खरीददारी के लिए बाजारों में इस कदर भीड़ उमड़ पड़ी थी कि शहर के अंदरूनी हिस्सों में वाहनों के साथ- साथ पैदल चलना भी कठिन हो गया था। सोनपुर- हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर गौतम चौक, गोला बाजार मंडी से स्टेशन गेट, रजिस्ट्री बाजार, महेश्वर चौक आदि स्थानों में सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों अस्थायी दुकाने खुल जाने और अत्यधिक भीड़ के कारण पैर रखने तक की जगह नहीं थी। पूरे दिन दर्जनों बार रूक- रूक कर जाम लगता रहा। बर्तन, आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स, कपड़े आदि की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। फूटपाथ पर फरही, बुंदिया, धान का लावा, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, दीया, मोमबती, पटाखे, झाड़ू आदि बेचने वाले दुकानदारों ने भी अच्छी बिक्री की। घरौंदें की भी खूब बिक्री हुई। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी काफी संख्या में खरीददारी के लिए पहुंचे थे। सब अपनी- अपनी हैसियत के अनुसार खरीददारी कर रहे थे। दुकानों को विभिन्न रंगों के बल्बों से सजाया गया है। एक तरफ धनतेरस पर जहां समानों की खूब बिक्री हुई वहीं लोगों ने लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों के साथ दीपावली में इस्तेमाल होने वाले सामानों की जमकर खरीददारी क ी। देर शाम तक बाजारों में चहल- पहल बनी रही। पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखी। फोटो सोनपुर वन धनतेरस पर खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़ का फोटो दामोदर देंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।