Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsCamp Organized in Naya Gaon East for Local Administration Services

नयागांव पूर्वी में लगाए गए शिविर में आवेदनों का मौके पर हुआ निष्पादन

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र नयागांव पूर्वी में लगाए गए शिविर में आवेदनों का मौके पर हुआ निष्पादननयागांव पूर्वी में लगाए गए शिविर में आवेदनों का मौके पर हुआ निष्पादननयागांव पूर्वी में लगाए गए शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 20 March 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
नयागांव पूर्वी में लगाए गए शिविर में आवेदनों का मौके पर हुआ निष्पादन

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र अपना पंचायत अपना प्रशासन एवं प्रशासन आपके द्वार के तहत सहदेई प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पूर्वी में शिविर का आयोजन कर विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया। नयागांव पूर्वी में पंचायत भवन पर मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र साह के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत, पेंशन, राशन, नलजल, आवास समेत विभिन्न मामलों के आए आवेदनों का निष्पादन किया गया। उधर शिविर में बीडीओ के अलावा किसी भी पदाधिकारियों को नहीं पहुंचने पर लोगों में नाराजगी दिखी। मुखिया जितेंद्र साह ने कहा कि केवल कर्मियों को भेज दिया गया है। जिसके कारण शिविर का सही से संचालन नहीं हो सका। उन्होंने पुनः शिविर का आयोजन करने और सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए डीएम और एसडीओ नीरज सिन्हा से मांग किया। सहदेई-01-सहदेई के नयागांव पूर्वी में आयोजित अपना प्रशासन अपना पंचायत के तहत लगाए गए शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधि व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें