Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBus Tire Blast in Bhagwanpur No Casualties Reported

एनएच 22 पर चलती बस का फटा टॉयर बाल-बाल बचे यात्री

बस मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही थी ओवर ब्रिज भगवानपुर के समीप टायर ब्लास्ट कर गया

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 17 Jan 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर । संवाद सूत्र हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थानान्तर्गत ओवरब्रिज भगवानपुर के समीप शुक्रवार की देर शाम अचानक चलती बस का टॉयर ब्लास्ट कर कर गया, भगवान शुक्र रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कुछ यात्रियों को मामुली चोट आई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जय माता दी बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी। इसी दौरान ओवर ब्रिज भगवानपुर के समीप बस का अगला टॉयर ब्लास्ट कर गया। टॉयर ब्लास्ट होते ही बस अनियंत्रित हो गई और बस सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर रुक गई। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई। टॉयर ब्लास्ट होते ही अफरा-तफरी मच गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय राजद नेता केदार प्रसाद यादव आदि ने यात्रियों को सहयोग कर दूसरी बस में बैठाया और पटना भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि अचानक बस का टॉयर ब्लास्ट कर गया था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बस में दर्जनों यात्री सवार थे। भगवानपुर -02- एनएच 22 पर भगवानपुर के ओवरब्रिज पर टॉयर ब्लास्ट होने बाद घटनास्थल पर खड़ी बस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें