Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBurglary in Mahua Thieves Break into House and Steal Cash

बंद घर का ताला तोड़कर नगदी ले गए चोर

महुआ के कन्हौली पानापुर में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। घर वाले कोलकाता गए थे और जब लौटे तो बिखरा सामान और टूटा ताला देखकर सन्न रह गए। महुआ में चोरियों का आतंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 7 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

महुआ। एक संवाददाता बंद घर का ताला तोड़कर चोर नगदी ले गए और घर का सारा सामान इधर-उधर कर दिया। घर वाले जब सोमवार को पहुंचे तो टूटा ताला और बिखरा सामान देख सन्न रह गए। चोरी महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली धनराज पंचायत के वार्ड संख्या 9 पानापुर गांव में स्व भूपेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी पार्वती देवी के घर में हुई। बताया गया कि चोर घर के सभी कमरे का ताला काट कर कपड़े और अन्य सामान को तीतर बीतर कर दिया। वही बक्सा में रखें 10 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। लोगों ने बताया कि घर वाले कोलकाता गए हुए थे। जब वह घर आए तो कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा देखा। जिसे देखकर वह सन्न रह गए। यह भी बताया गया कि घर में खास सामान नहीं था। 10 हजार नगदी रखे हुए थे। वह चोर ले गए। मालूम हो कि महुआ इलाके में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं हो रही है। महुआ-01- महुआ के कन्हौली पानापुर में चोरी के बाद बिखरा सामान। मकर संक्रांति को लेकर दूध की बढी मांग से कीमत में इजाफा महुआ। मकर संक्रांति को लेकर दूध की मांग बढ़ गई है। लोग पशुपालकों के यहां पहुंचकर दूध की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। इधर दूध की मांग बढ़ने से मवेशी पालक भी दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दिए हैं। सोमवार को यहां आम लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति पर अपना से दही जमा कर खाने का अलग महत्व होता है। जिससे वह पशुपालकों के यहां पहुंचकर दूध का एडवांस बुकिंग कर रखे हैं। इधर पशुपालक प्रमोद राय, श्याम बाबू राय, अरविंद राय, सुरेश महतो, रामदीन राय आदि ने बताया कि ठंड को लेकर दूध उत्पादन में काफी कमी आई है। वहीं मकर संक्रांति को लेकर इसकी मांग भी बढ़ गई है। बताया गया कि आम दिनों 40 से 50 रुपए किलो बिकने वाली दूध मकर संक्रांति पर 70 से 80 के किलो बुकिंग की गई है। इधर यह भी बताया गया कि मकर संक्रांति पर दही जमाने के लिए लोग भैंस की दूध की मांग कर रहे हैं। फैशन वीक में सारांश ने मारी बाजी महुआ। मुजफ्फरपुर में आयोजित फैशन वीक में महुआ के सारांश ने बाजी मारी है। उसे बिहार अवार्ड विजेता घोषित किया गया है। जिसे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को आयोजित फैशन वीक में महुआ नगर परिषद वार्ड संख्या 11 छतवारा कपूर निवासी शशि पासवान के पुत्र सारांश ने बाजी मारी। सारांश वर्ग प्रथम में पड़ता है। फैशन वीक के चार चरणों के ऑडिशन के दौरान फर्स्ट राउंड में ही वह विजेता घोषित किया गया। मां नैना तो अपने इकलौता संतान सारांश को फैशन वीक विजेता बनने से फूले नहीं समा रही है। एक छोटी बहन सायरा 3 वर्ष की है। छोटा बच्चा को फैशन वीक में बाजी मारने पर जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने उसे बधाई दी है। महुआ 02- फैशन वीक में बाजी करने वाला महुआ का छोटा बच्चा सारांश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें