खेत पटवन से इंकार करने पर मारपीट में तीन लोग जख्मी
जंदाहा के बसंतपुर गांव में रंगदारी के चलते मां-बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने खेत में फसल की सिंचाई करने से रोका। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जंदाहा सरकारी अस्पताल लाया गया,...
जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के बसंतपुर गांव में रंगदारी में मशीन से खेत में लगे फसल की सिंचाई नहीं करने पर मां बेटे पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर जख्मी तीन लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु जंदाहा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज हेतु तीनों जख्मी को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। इस मामले में बसंतपुर निवासी अभिनय कुमार ने अपने ग्रामीण दिलीप सिंह के पुत्र राहुल कुमार एवं स्व. सोहेंद्र सिंह के पुत्र रंजन कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते दिन वह अपने तंबाकू के खेत में मशीन से पानी पटवन कर रहे थे। उसी दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंच जबरन अपने तंबाकू के खेत में पानी पटवन करने को बोला। जब उसे पहले का पटवन का बकाया पैसा दिए जाने के बाद ही पटवन करने की बात कहा। इतने में दोनों आरोपी गाली गलौज करते बोला कि आज तक हमसे कोई पैसा नहीं मांगा और तुम पैसा मांग रहे हो। तुम्हें रंगदारी में पानी पटवन करना होगा। वर्ना परिणाम भुगतना होगा। बताया गया कि जब अपनी मशीन बंद कर अपने घर खाना खाने गए तो दोनों आरोपी उनका मशीन खोलकर अपने घर ले गया। जब उसके घर पूछने गया तो गाली गलौज करते मारने के लिए दौड़ा। वह अपना जान बचाकर घर भाग आया। इसके बाद दोनों आरोपी घर में घुसकर घसीटते हुए दरवाजे पर लाया तथा लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही बचाने आई उनकी मां इंदु देवी एवं उनका छोटा भाई अविनाश कुमार को भी आरोपी ने मारपीट कर गंभीर जख्मी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।