भोज खाकर लौट रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने मारपीट कर किया लूटपाट
जंदाहा। संवाद सूत्र भोज खाकर लौट रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने मारपीट कर किया लूटपाटभोज खाकर लौट रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने मारपीट कर किया लूटपाट
जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला गांव से भोज खाकर रात्रि में घर लौट रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों द्वारा मारपीट किया। वहीं हथियार से लैस बाइक सवार बदमाशों द्वारा उनके घर पर आकर मारपीट एवं लूटपाट भी किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में रामपुर चकलाला निवासी अरविंद चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी ने अपने ग्रामीण उत्सव कुमार उर्फ केशव, सुमित कुमार, रमेश साहनी, विक्की कुमार एवं किरण देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया कि उनके पति अरविंद चौधरी उप मुखिया के घर से भोज खाकर अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे नशा सेवन किए बाइक सवार सभी आरोपी उनके पति के साथ रास्ते में मारपीट करने लगा। वहीं हथियार से लैस सभी आरोपी दरवाजे पर आकर उनके पति की हत्या करना चाहते थे। बताया गया कि बीचबचाव करने आई उनकी पुत्री को भी आरोपियों ने मारपीट किया एवं उनके घर से 50 हजार नकद लूट लिया। आरोप लगाया गया कि सभी आरोपी शराब का कारोबार करते हैं एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग है। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा उनके पति की हत्या कर देने की धमकी दी जाती है। जिससे उनके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना होने की आशंका से दहशत बना है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।