Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBlood Donation Camp Held at Bidupur CHC Under DM Yashpal Meena s Direction

रक्तदान कैम्प में 14 लोगों ने किया रक्तदान

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर सीएचसी अस्पताल में डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर रक्तदान कैम्प लगाया गया। इस शिविर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीआरओ अभिषेक पाठक सहित 14 लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 5 March 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
रक्तदान कैम्प में 14 लोगों ने किया रक्तदान

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर सीएचसी अस्पताल में डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर रक्तदान कैम्प लगाया गया। इस शिविर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीआरओ अभिषेक पाठक सहित 14 लोगों ने रक्तदान की। मौके पर बीडीओ ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान समाज, राज्य और देशहित के लिये आवश्यक है। इससे समय पर किसी की जान बचती है। असाध्य और गम्भीर परिस्थिति में यह किसी के लिए संजीवनी बूटी है, जो कल्याणकारी साबित होती है। लोगों को खासकर युवाओं को रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। समय-समय पर रक्तदान से शरीर में नए ऊर्जा सहित कई असाध्य बीमारियों के खतरे स्वतः समाप्त होते है। रक्तदान करने से शरीर, ब्लड को हानि नहीं पहुंचती उल्टे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। मौके पर रक्तदान हाजीपुर की टीम डॉ विशाल कुमार, राधारमण यादव, गुलशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार पाल, सुनीता कुमारी, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। वही सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रेखा सिन्हा, हेल्थ मैनेजर डॉक्टर चन्दन कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, विशन के द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वाले सुधीर कुमार, सन्तोष कुमार, शशिभूषण सिंह, नलिनी भारद्वाज,बिक्रम कुमार सहित सभी को रक्तदान का प्रमाण पत्र दिया गया। बिदुपुर-01-बिदुपुर सीएचसी में रक्त दान शिविर में बीडीओ व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें