अज्ञात चोर ने गुदरी बाजार से बाइक चुरा ली
जंदाहा बाजार में एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। महनार के रवि भूषण प्रसाद सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ जंदाहा थाना में शिकायत दर्ज कराई। वह सब्जी खरीदने के लिए आए थे और बाइक खड़ी कर दी थी। बाइक श्याम...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 9 Jan 2025 12:02 AM
जंदाहा। जंदाहा थाना के जंदाहा बाजार स्थित गुदरी बाजार से एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर गायब कर दी गई। इस मामले में महनार थाना के शेखपुरा करनौती निवासी रवि भूषण प्रसाद सिंह ने अज्ञात चोर के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि वह बाइक से जंदाहा गुदरी बाजार बीते शाम सब्जी लेने आए थे। अपनी बाइक खड़ा कर सब्जी खरीदने गए। उसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनकी बाइक चोरी कर गायब कर दी। बताया गया है कि बाइक उनके ग्रामीण श्याम किशोर प्रसाद सिंह के नाम से निबंधित है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।