फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप में वैशाली व सोनपुर के खिलाड़ियों ने दिलाया 4 गोल्ड
हाजीपुर। 7वीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप 2024 में वैशाली और सोनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बिहार ने 18 गोल्ड, 16 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज सहित कुल 54 मेडल जीते, जिससे राज्य ने ऑल इंडिया में...
हाजीपुर। संवाद सूत्र रेलवे स्टेडियम, कोलकाता में आयोजित 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप 2024 में वैशाली और सोनपुर की खिलाड़ियों का जलवा रहा।चैंपियनशिप 26 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया था। इन खिलाड़ियों ने बिहार के लिये 18 गोल्ड, 16, सिल्वर व 18 ब्राजं मेडल कुल 54 पदक में अपने खेल का उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि बिहार ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बिहार टीम में शामिल सोनपुर के अक्षित राज गुप्ता, हाजीपुर के सन्नी कुमार, रोहित प्रजापति व शाहिल सिंह ने बिहार को गोल्ड मेडल दिलाया व सोनपुर के ज्योति व आदित्य ने सिल्वर मेडल दिला कर राज्य का मान बढाया वहीं टीम के मुख्य कोच सह तकनीकी पदाधिकारी राज्य सवात् संघ बिहार के सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को बेस्ट कोच अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही बिहार के कोच व टिम मैनेजर सेशाई सुनील कुमार को राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह ने उपविजेता टीम ट्रॉफी प्रदान किया। प्रदर्शन की तारीफ करते हुए राज्य सवात् संघ के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।