हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी प्रतियोगिता में अमनश्री को धूल चटाकर विजय बने बिहार केसरी
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के उत्तर मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी प्रतियोगिता का फाइनल काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में जहानाबाद के रहने वाले और पटना सचिवालय...
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के उत्तर मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी प्रतियोगिता का फाइनल काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में जहानाबाद के रहने वाले और पटना सचिवालय में कार्यरत पहलवान विजय कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने पटना के पहलवान अमनश्री को धूल चटाकर अपनी धाक जमाई और बिहार केसरी बनने का गौरव चौथी बार प्राप्त किया। इससे पहले भी वे वर्ष 2013, 2014 और 2015 में बिहार केसरी बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें बतौर पुरस्कार 14 हजार रुपए की राशि का चेक, प्रशस्ति पत्र और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। उप विजेता पहलवान अमनश्री को 10 हजार रुपए का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। जबकि दूसरी ओर नवादा के नीतीश कुमार ने गोपालगंज के दीपक कुमार सहनी को एक कड़े मुकाबले में परास्त कर परचम फहराया और बिहार किशोर के खिताब पर कब्जा जमा लिया। उसे बतौर पुरस्कार 8 हजार की राशि का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता रहे गोपालगंज के दीपक सहनी को 5 हजार रुपए का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। इसी तरह कैमूर के शुभम् कुमार ने भोजपुर के राहुल कुमार को पराजित कर बिहार कुमार का खिताब हासिल किया। उसे बतौर पुरस्कार 10 हजार की राशि का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता रहे भोजपुर के राहुल कुमार को 7 हजार रुपए का चेक और हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। विजेता और उप विजेता पहलवानों को अवर निबंधक अनवर आलम और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर संयोजक डॉ. राजेश शुभांगी समेत अनेक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।राज्य के विभिन्न जिलों से आए थे पहलवानजला प्रशासन के सौजन्य से चल रही इस कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों पहलवानों ने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के अगले मुकाबले में केसरी वर्ग में कुल पांच पहलवानों ने भाग लिया। जहानाबाद के विजय कुमार ने पटना के अमनश्री, दरभंगा के वाजिद अली और भोजपुर के चंदन यादव को पछाड़ा। कृपाल यादव चोट लगने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए। किशोर वर्ग के सेमीफाइनल में नवादा के नीतीश कुमार ने बेतिया के शैलेश कुमार को, कैमूर के कर्मवीर यादव ने गोपालगंज के दीपक कुमार सहनी को हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।