इंटरमीडिएट की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी और 20 जनवरी तक चलेगी। एडमिट कार्ड बीएसईबी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस बार...
हाजीपुर। संवाद सूत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। यह परीक्षा 20 जनवरी तक संचालित की जाएगी। बीएसईबी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसे बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। प्लस टू स्कूल और कॉलेज के प्रधानाध्यपक या प्राचार्य अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपना हस्ताक्षर करने के बाद संस्थान का आधिकारिक मुहर लगानी लगाएंगे। इसके बाद उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के बीच वितरित करेंगे। एडमिट कार्ड केवल प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए होगा। सैद्धान्तिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। इस बार इंटर की परीक्षा में जिले भर से कुल 47, 140 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जिले के तीनों अनुमंडल (हाजीपुर, महुआ, महनार) में कुल 57 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। समिति ने सैद्धांतिक परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी है। परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक संचालित होगी। जिला शिक्षा विभाग ने बोर्ड को भेजी सूची के अनुसार इस बार परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या अधिक है। कला, विज्ञान व कॉमर्स संकाय में जिले भर से कुल 47,140 परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 22,970 है। वहीं छात्राओं की संख्या 24,170 है। साइंस संकाय में सबसे अधिक 26,970 परीक्षार्थी शामिल होंगे वही कला संकाय में कुल 19,294 व कॉमर्स में 886 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वोकेशनल कोर्स में परीक्षार्थियों की संख्या नगण्य है। सबसे कम परीक्षार्थी कॉमर्स संकाय में साइंस संकाय में छात्रों की संख्या 15,620 व छात्राओं की संख्या 11,340 है। वही कला संकाय में छात्रों से अधिक छात्राए है। छात्रों की संख्या 6,791 एवं छात्राओं की संख्या 12,503 है। कॉमर्स में 559 छात्र और 327 छात्राए परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन को दिए निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने सभी केन्द्राधीक्षक को इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 के सफल संचालन के निर्देश दिए है। उन्होंने परीक्षार्थियों से परीक्षा की लगन के साथ तैयारी करने और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में सहयोग करने की अपील की है। मॉडल पेपर समिति के वेबसाइट पर अपलोड इंटर परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने समिति की वेबसाईट पर मॉडल पेपर पहले ही अपलोड कर दी है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को सैद्धान्तिक परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराने के उद्देश्य से सैद्धान्तिक विषयों का विषयवार मॉडल पेपर समिति की वेबसाईट पर अपलोड किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।