बिदुपुर में एक को छोड़,सभी पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने सीट पर कब्जा जमाया
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर में एक को छोड़,सभी पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने सीट पर कब्जा जमाया बिदुपुर में एक को छोड़,सभी पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने सीट पर कब्जा जमाया
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर में पैक्स चुनाव के मतगणना से बेहतर नतीजे आये प्रखंड के खानपुर पकड़ी को छोड़ कर सभी पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने सीट पर कब्जा जमाए रखा। जबकि खानपुर पकड़ी में लंबे समय से रहे अध्यक्ष बिरचन्द्र सिंह को 80 वोटों से जयप्रकाश कुमार ने पराजित किया। कंचनपुर पंचायत से उषा देवी सर्वाधिक 501 मतों से विजयी हुई। रहिमापुर से रमेश प्रसाद सिंह, दाउदनगर से लाल बाबू पासवान, सैदपुर गणेश से कन्हैया लाल सिंह, खिलवत से अशोक कुमार, चकठकुर्सी कुशियारी से चंदन कुमार, चकसिकन्दर से राजन कुमार, शदुल्लाहपुर धबौली से ललन प्रसाद सिंह, अमेर से अनिल कुमार राय, नावानगर से अशोक कुमार राय, कठौलीया पंचायत से दिनेश सिंह,जुड़ावनपुर से कुंदन राज, कुतुबपुर से ज्योति कुमारी, मथुरा पंचायत से शकुंतला देवी विजयी हुए। रामनंदन हाई स्कूल परिसर में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। स्कूल के गेट पर उम्मीदवार के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। भीड़ के कारण बिदुपुर बाज़ार में बार बार लग रहे जाम को हटाने में पुलिस हलकान रही। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा दो कक्ष में 13 टेबुल पर पांच-पांच पंचायतों के तीन राउंड में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।