Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsArmed Robbery Two Women and Teacher Robbed of 5 Lakhs in Hajipur

पर्सनल लोन निकालकर घर लौट रहे शिक्षक से 3 लाख की लूट

हाजीपुर/महुआ में दो अलग-अलग लूट की घटनाएं हुईं। जढ़ुआ स्थित स्टेट बैंक से पैसे निकालने के बाद एक महिला को बाइक सवार बदमाशों ने ₹2 लाख छीन लिए। वहीं, महुआ में एक शिक्षक से पिस्तौल के बल पर ₹3 लाख लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 20 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
पर्सनल लोन निकालकर घर लौट रहे शिक्षक से 3 लाख की लूट

हाजीपुर/महुआ । हि.टी. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपए निकालकर बैंक से निकली ही थी कि महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने निशाना बनाया और करीब दो लाख रुपए छीनकर भाग निकले। उधर, महुआ में बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक से तीन लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षक हाजीपुर के यादव चौक स्थित स्टेटबैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पर्सनल लोन का रुपया निकालकर घर लौट रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जढ़ुआ के संतकबीर नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही महिला बुधवार की दोपहर जढ़ुआ स्थित बैंक में पहुंची थी। बैंक से रुपए निकलाकर जब वह घर की ओर लौटने लगी तो बैंक के सामने ही बाइक सवार बदमाशों ने रुपए छीन लिए और भाग निकले। थैले में रुपए के साथ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड भी था, जो बदमाश ले भागे हैं। दूसरी ओर बुधवार की शाम महुआ-ताजपुर सड़क पर कुशहर चौक के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। महुआ थाने के समसपुरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक निवासी शिक्षक चतुर्भुज दास हाजीपुर से पर्सनल लोन का तीन लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। बस से कुशहर चौक उतरे और पैदल घर जाने लगे। इसी बीच बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए लूटे और भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें