हथियार दिखाकर आधा दर्जन अपराधियों ने गैस डिलीवरी वैन से कैश लूटे
लालगंज। संवाद सूत्र हथियार दिखाकर आधा दर्जन अपराधियों ने गैस डिलीवरी वैन से कैश लूटेहथियार दिखाकर आधा दर्जन अपराधियों ने गैस डिलीवरी वैन से कैश लूटे
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के जाफराबाद में हथियार के बल पर आधा दर्जन अपराधियों ने मनोरमा एचपी गैस एजेंसी के गैस डिलीवरी वैन से कैश लूट कर फरार हो गया। घटना शनिवार की देर शाम उस समय घटी जब गैस एजेंसी के गैस डिलीवरी वैन के चालक मनोज कुमार गैस डिलीवरी देकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे गैस एजेंसी पहुंचने से 200 मीटर पहले थे कि तीन बाइक से आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिए। उनकी गाड़ी के पास आकर अचानक उन पर पिस्टल तान दिया और चालक मनोज कुमार से गाड़ी का चाबी एवं मोबाईल छीन लिया। गाड़ी में गैस डीलीवरी का रखा करीब 38 हजार रुपया लूट कर सभी बदमाश फरार हो गये। घटना की सूचना चालक ने अपने गैस एजेंसी संचालक को दी। संचालक रामकुमार शाही ने लालगंज थाना को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए। एजेंसी संचालक ने इस घटना मे तक़रीबन 38 से 40 हजार के लगभग कैश लूटे जाने का अनुमान जाहिर किया है। लालगंज-01-गैस डिलीवरी वैन से लूट की जांच करती पुलिस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।