स्वस्थ शरीर में ही होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण : डॉ दामोदर
वार्षिक खेलकूद और पारितोषिक वितरण समारोह में 500 बच्चे पुरस्कृत खेलकूद से अनुभव, सीखने की क्षमता, और सामाजिक योग्यता मिलती है
हाजीपुर। संवाद सूत्र मां दुर्गा नगर स्थित गुरु वशिष्ठ विद्यायन में शनिवार को भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं भारतीय दर्शन पर आधारित वार्षिक खेलकूद एवं पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर पठन, पाठन, अनुशासन, सांस्कृतिक कार्य, विज्ञान प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकार के खेलों में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 500 छात्र छात्राओं के प्रशस्ति-पत्र एवं कांस्य पदक प्रदान किया गया। समारोह का शुभारम्भ करते हुए विद्यायन के संस्थापक डॉ. दामोदर प्रसाद सिंह ने खेलकूद पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा का एक आवश्यक अंग खेलकूद भी है। डॉ० सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निमोण होता है। यह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का एक ज़रूरी हिस्सा है। खेलकूद से अनुभव, सीखने की क्षमता, और सामाजिक योग्यता मिलती है। खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है। स्वस्थ शरीर के बालक ही आगे चलकर देश के योग्य नागरिक बन सकते हैं। वार्षिक खेल कूद में छात्र छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। सभी बच्चो ने अपना बेस्ट देने की कोशिश करते दिखे। एथलेटिक्स, विभिन्न प्रकार के दौड़, बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, आदि खेलो में बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संचालिका मीना सिंह ने छात्र छात्राओ को पुरस्कृत करते हुए जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। विद्यलय परिवार बच्चो के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। हाजीपुर -01- मां दुर्गा नगर स्थित गुरु वशिष्ठ विद्यायन में शनिवार को पुरस्कृत छात्राओं के साथ डॉ दामोदर सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।