Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsAnnual Sports Competition Held at Devchand College Jyoti Kumari Shines in 100m Race

देवचंद कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन

देवचन्द महाविद्यालय हाजीपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं में 100 मीटर दौड़ में ज्योति कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रेशमा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 8 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

क्रीड़ा सचिव डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई छात्राओं के वर्ग में 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर रेशमा हाजीपुर। संवाद सूत्र देवचन्द महाविद्यालय हाजीपुर (वैशाली) में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया। प्राचार्य डॉ तारकेश्वर पंडित की अध्यक्षता में आयोजित खेल प्रतियोगिता में युवा छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी शारिरिक व मानसिक विकास के लिये आवश्यक है। महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के मध्य लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह एवं ऊर्जा के साथ सभी खेलों में सहभागिता की। निर्णायक (रेफरी) वैभव कुमार सिंह की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र एवं छात्राओ की अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं के वर्ग में 100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर रेशमा कुमारी एवं तीसरा स्थान पल्लवी ने प्राप्त किया। लांग जम्प में प्रथम स्थान ज्योति, दूसरा पल्लवी एवं तीसरा स्थान रानी को मिला। हाई जम्प में ज्योति, रश्मि, पल्लवी ने क्रमशः पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में प्रथम पूजा, द्वितीय ज्योति एवं रेशमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज में प्रथम मनीषा,द्वितीय मधु, तृतीय अनिशा, बैडमिंटन में प्रथम रेशमी, द्वतीय रानी एवं तृतीय मधु और कैरम में प्रथम अनिशा, द्वितीय किरण एवं तृतीय स्थान ज्योति ने प्राप्त किया। शतरंज में रौनक रहे अव्वल छात्रों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मनीष कुमार प्रथम, द्वितीय रितिक एवं तृतीय स्थान सन्नी ने प्राप्त किया। इसी तरह लांग जम्प में प्रथम रितिक,द्वितीय सन्नी एवं तृतीय मो दानिश, हाइ जम्प में प्रथम सन्नी,द्वितीय अजित एवम तृतीय रितिक, शॉट पुट में प्रथम सन्नी राम, द्वितीय मनीष, तृतीय रितिक, शतरंज में प्रथम रौनक कुमार, द्वितीय मो दानिश, तृतीय हेमंत और कैरम में प्रथम मो दानिश, द्वितीय हेमंत, तृतीय स्थान जयेश कुमार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. शोभा रानी, डॉ. सत्यप्रकाश कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार एवं डॉ. मीना सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। फोटो :हाजीपुर 07- देवचन्द महाविद्यालय हाजीपुर (वैशाली) में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बैडमिंटन में हाथ आजमातीं कॉलेज की छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें