Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsAllegations of Assault in Rajapakar Hand Pump Mechanic Attacked

मारपीट कर जख्मी देने पर थाना में दिया आवेदन

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पताढ़ पंचायत के मुकुंदपुर ग्राम एवं थाना सराय निवासी सुंदर कुमार, रंजन कुमार व राजेंद्र राय पर मारपीट कर घायल कर देने को लेकर हाजीपुर दिघी निवासी चापाकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 16 Feb 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर जख्मी देने पर थाना में दिया आवेदन

राजापाकर। संवाद सूत्र ‌ राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पताढ़ पंचायत के मुकुंदपुर ग्राम एवं थाना सराय निवासी सुंदर कुमार, रंजन कुमार व राजेंद्र राय पर मारपीट कर घायल कर देने को लेकर हाजीपुर दिघी निवासी चापाकल मिस्त्री राजू कुमार चौधरी ने हरिजन थाना हाजीपुर में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि मैं एक चापाकल मिस्त्री हूं, उक्त तीनों अभियुक्त द्वारा पूर्व में चापाकल मरम्मत करा कर रुपया नहीं दिया था। इसके बाद जबरन तीनों अभियुक्त द्वारा चापाकल बनाने के लिए दुबारा घर पर बुलाया। मैंने कहा कि पूर्व का काम किया हुआ पैसा दीजिए तब आपके यहां काम करने आएंगे और मैं काम करने नहीं गया। रास्ते में बिरना लखन सेन पावर हाउस के पास चाय दुकान पर रूक कर चाय पीने लगा। इसी बीच तीनों रास्ते से गुजर रहे थे, अचानक मुझे देखने के बाद हमसे मारपीट करना शुरू कर दिया और अपशब्द गाली का व्यवहार किया जाति सूचक शब्द कहते हुए बोला कि काम करेगा कि नहीं और गाली देने लगा। मेरे माथे पर हत्या करने के इरादे से धारदार हसुआ चलाया,जिससे मेरा सिर फट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें