Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरAir Quality Improvement in Hajipur District Administration Implements Pollution Control Measures

पेज पांच पर लीड... वायु प्रदूषण नियंत्रण का दिख रहा असर, घटने लगा एक्यूआई

अधिकारियों का दावा बहुत जल्द ही नीचे गिरेगा एक्यूआई वायु प्रदूषण निवारण की प्लानिंग के तहत जिले में काम शुरू मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रदूषण फैलाने वालों पर रख रही नजर खुले में बालू लेकर जाने वाले 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 22 Nov 2024 11:57 PM
share Share

हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन की ओर से वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए तैयार की गई कार्य योजना का असर दो दिनों में ही दिखने लगा। दो दिनों में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ नीचे गिरने लगा है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि निर्धारित प्लानिंग के तहत काम करके बहुत जल्द ही वायु प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हो जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक्यूआई 436 से घटकर 398 पर आ गया है। घटने का सिलसिला जारी है। वायु प्रदूषण को रोकने के कारगर उपाय किए जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में खुले में बालू लेकर जाने वाली दो गाड़ियों को जांच अधिकारियों ने पकड़ा। इन गाड़ियों पर 10 हजार रुपए का चालान काटा गया। इसके अलावा खुले में बालू लेकर जाने वाले और वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली गाड़ियों की सभी चौक-चौराहों पर जांच की गई। इसके साथ ही हिदायत दी गई की बालू ढककर ले जाएं। जिला प्रशसान के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में उड़ने वाली धूली से प्रदूषण रोकने के लिए दस गाड़ियों से जगह-जगह छिड़काव कराया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के दमकल, एनएचएआई की पानी वाली गाड़ियों के अलावा नगर परिषद की गाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर पानी का नियमित रूप से छिड़काव करवा रही हैं, ताकि धूल के कारण वायु प्रदूषण नहीं बढ़े। सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच, 06 हजार फाइन वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारी प्रतिबंधि सिंगल यूज प्लाटिक की जांच की। इस दौरान बाजार में इसका उपयोग करते हुए कई दुकानदारों,ठेला -खोंचा वालों को पकड़ा। उनसे फाइन के रूप मे छह हजार रुपए की वसूली की गई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई। औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल कचरा और नालों की हो रही सफाई नगर परिषद और बियाडा की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया में विशष साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया है। वहीं शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से कचरा का उठाव कराया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कूड़ा-कचरा जमा करने वाले और गंदगी फैलाने वालों को दंडित किया जा रहा है। मेडिकल वेस्टेज समाग्रियों को यत्र-तत्र और सड़कों के किनारे फेंकने वालों की जांच की जा रही है। नर्सिंग होम संचालकों को इसके सही जगह पर निस्तारण का निर्देश दिया गया है। चेतावनी भी दी गई है मेडिकल वेस्टेज सामग्रियां सड़कों पर मिली तो दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी डीएम स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग वायू प्रदूषण निवारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयार की योजना का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। पहले दिन सभी पदाधिकारियों को योजना की पूरी जानकारी देते हुए काम पर तैनात किया गया। जिला प्रशासन का मानना है वायु प्रदूषण नियंत्रण का बहुत जल्द ही सार्थक परिणाम निकल कर सामने आएगा। हाजीपुर-05- इंडस्ट्रियल एरिया में वायु प्रदूषण रोकने के लिए शुक्रवार को पानी का छिड़काव करते हुए कर्मी,साफ-सफाई करते मजदूर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें