Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुर5374 beneficiaries took vaccine in Vaishali district

वैशाली जिले में 5374 लाभुकों ने लिया टीका

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का होम आइसोलेशन स्थगित होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य पर लौट गए है। स्वास्थ्य कर्मियों के वापस लौटने के बाद टीकाकरण में तेजी आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 15 May 2021 03:02 AM
share Share

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का होम आइसोलेशन स्थगित होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य पर लौट गए है। स्वास्थ्य कर्मियों के वापस लौटने के बाद टीकाकरण में तेजी आई है। शुक्रवार को जिले प्रखंडों में 5374 लाभुकों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।

जिला प्रतिरक्षण विभाग के डाटा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड में 580 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह बिदुपुर में 220, चेहराकलां में 166, देसरी में 130, गोरौल में 190, हाजीपुर प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण में 1270, जंदाहा में 120, लालगंज में 300, महनार में 270, महुआ में 665, पातेपुर में 280, पटेढ़ी बेलसर में 199, राघोपुर रेफरल अस्पताल में 281, सहदेई बुजुर्ग में 120, राजापाकर में 325, वैशाली पीएचसी में 258 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें