Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुर47 Candidates Nominate for PACS President in Mahnar Elections

अध्यक्ष पद के लिए कुल 83 एवं सदस्य पद के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

महनार। संवाद सूत्र अध्यक्ष पद के लिए कुल 83 एवं सदस्य पद के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने भरे पर्चेअध्यक्ष पद के लिए कुल 83 एवं सदस्य पद के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने भरे पर्चेअध्यक्ष पद के लिए कुल 83...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 22 Nov 2024 01:00 AM
share Share

महनार। संवाद सूत्र पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन की आखिरी दिन महनार प्रखंड के सभी चौदह पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सदस्य पद के लिए कुल 108 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 83 एवं सदस्य पद के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस संबंध में बताया गया कि पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए ढेड़पुरा पैक्स से चार, करनौती पैक्स से पांच, सरमस्तपुर पैक्स से तीन, महम्मदपुर पैक्स से तीन, चमरहरा पैक्स से पांच, वासुदेवपुर चंदेल पैक्स से दो, पहाड़पुर बिशनपुर पैक्स से चार, गोरिगामा पैक्स से तीन, लावापुर नारायण पैक्स से चार, लावापुर महनार पैक्स से दो, अलीपुर हट्टा पैक्स से दो, हसनपुर उतरी पैक्स से सात एवं हसनपुर दक्षिणी पैक्स से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बताया गया की सदस्य पद के लिए ढेड़पुरा से 12, करनौती पैक्स से 10, सरमस्तपुर पैक्स से 11, महम्मदपुर पैक्स से आठ, चमरहरा पैक्स से नौ, वासुदेवपुर चंदेल पैक्स से 11, पहाड़पुर बिशनपुर पैक्स से तीन, चमरहरा पैक्स से नौ, लावापुर नारायण पैक्स से सात, गोरिगामा पैक्स से सात, लावापुर महनार पैक्स से सात, अल्लीपुर हट्टा पैक्स से छह, हसनपुर उतरी पैक्स से नौ एवं हसनपुर दक्षिणी पैक्स से आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए चमरहरा पैक्स से मिथिलेश कुमार सिंह तथा सदस्य पद के लिए कृष्ण कुमार निराला, दयाशंकर सिंह व वर्तमान मुखिया अशोक कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। बताया गया कि महनार प्रखंड के अंतर्गत 14 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 83 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सदस्य पद के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र की जांच 22 एवं 23 नवंबर को की जाएगी। नामांकन के दौरान प्रखंड के बीडीओ मुकेश कुमार लगातार नामांकन कार्यों का मुआयना करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें