वैशाली में शराबबंदी कानून मजाक बन कर रह गया, हर दिन मिल रही शराब
वैशाली जिले में शराबबंदी कानून का मजाक बन गया है। 113 दिनों में 44,200 लीटर शराब बरामद की गई है। पुलिस और उत्पाद विभाग नियमित रूप से शराब पकड़ने का दावा कर रहे हैं, लेकिन तस्करों का धंधा जारी है। सरकार...
113 दिनों में जिले में 44 हजार 200 लीटर शराब बरामद हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली जिले में शराबबंदी कानून मजाक बन कर रह गया है। कहने को शराबबंदी लागू है। दुकानों की जगह अब पीने वालों के लिए सेफ जोन में उनके घर पर ही शराब की हर दिन डिलीवरी आसानी से हो रही है। पुलिस और उत्पाद विभाग हर दिन कहीं न कहीं से शराब बरामद करने की बात भी कह रही है। बताते चले कि बिहार में शराबबंदी 1 अप्रैल 2016 से पूरे प्रदेश में लागू है। फिर भी हर दिन जगह-जगह शराब पकड़ी जा रही है। शराब से लदी ट्रक और तस्कर भी धरे जा रहे है। ऐसे में लगता है कि जिले में नियमित रूप से धंधेबाज व शराब तस्कर शराब भेज रहे हैं। धंधेबाज उसे बेच भी रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 नवंबर 2015 को इसकी घोषणा की थी। बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत, राज्य में शराब के निर्माण, परिवहन, बिक्री, और खपत पर लगभग पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। शराबबंदी के तहत हजारों लोगों को जेल में भेजा गया। इसके बावजूद शराब की अवैध रूप से हो रही बिक्री कम नहीं हो पा रही है। आश्चर्य की बात है कि सरकार के शराबबंदी कानून के कड़ाई से अनुपालन के बाद भी जिले में इतने ज्यादा मात्रा में देसी व विदेशी शराब कैसे पहुंच रही है। धंधेबाज और तस्करों का मनोबल ऊंचा है और उनका यह धंधा सफल हो रहा है। तब तो शराब की खेप लगातार पहुंच रही है। छापेमारी में पुलिस शराब और तस्करों को वाहनों के साथ पकड़ भी रही है। लोगों का मानना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही तस्कर शराब का धंधा चला रहे है। पुलिस और सरकार पूरी तहर से कड़ाई कर दे तो निश्चित रूप से शराब बंदी कानून सफल हो जाएगा। इधर वैशाली के एसपी ने जुलाई माह में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विभिन्न प्रकार के कुल 11181.74 लीटर बरामद किया गया। अगस्त महीने में 15130 .32 लीटर बरामद किया गया। वही सितंबर महीने में 11364.7 लीटर अगस्त महीने में बरामद किया गया। वही चालू माह के 23 अक्टूबर तक 6523.65 लीटर शराब बरामद किया गया। प्रशासन की ओर से शराब बरामदगी के ये तीन महीने के आंकड़े चौकाने वाले हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जिले में काफी मात्रा में शराब पहुंच रही है। पुलिस छापेमारी में लगातर शराब मिल भी रही है। पुलिस इस दौरान शराब के साथ करीब एक हजार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। फिर भी शराब का मिलना जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।