समीक्षा बैठक कर तैयारियों की ली गई जानकारी
भगवानपुर थानान्तर्गत सराय स्थित आईटीआई में अगामी 10 जनवरी को आयोजित होने वाले 21वां गंगा विष्णु स्मृति संगीत समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। भगवानपुर थानान्तर्गत सराय स्थित आईटीआई में...
भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर थानान्तर्गत सराय स्थित आईटीआई में अगामी 10 जनवरी को आयोजित होने वाले 21वां गंगा विष्णु स्मृति संगीत समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। डॉ चंद्रिका प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से समिति के सचिव सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बिहार के कलाकारों सहित देश के ही नहीं विदेशों के भी राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे। जिसमें मुख्य कलाकारों में पंडित गोकुल मिश्रा तबला पटना, रिटन कुमार धर शास्त्रीय गायन, बांग्लादेश मुनमुन बनर्जी, कथक नृत्य कोलकाता, रणधीर दास बांसुरी वादन बांग्लादेश, कृष्णेन्दु दत्त, हारमोनियम कोलकाता, सुदीप चटर्जी, तबला कोलकाता,शिवम मिश्रा, तबला पटना, हर्षित मिश्रा, वायलिन पटना, रवि शंकर सिंह, शास्त्रीय गायन सारण, पंडित हरिमोहन झा, गायन वैशाली, मिलन कुमार, मोहन बीना दिल्ली, उद्घोषक के रूप में कलकत्ता के मशहूर डॉ अशोक सिंह गौतम आदि कालकारों का जमावड़ा होना तय हुआ है। समीक्षा बैठक में गंगा विष्णु स्मृति संगीत समिति के कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता, सुबोध सिंह, सुजीत सिंह, अभय कुमार डब्लू, राजू सिंह, चुन्नू बाबू सहित बड़ी संख्या मे संगीत प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।