हृदय रोग के लक्षण से पीड़ित 17 बच्चे जांच के लिए मेदांता रवाना
जिला स्वास्थ्य समिति परिसर में डीएम यशपाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना बच्चों के बीच टॉफी का वितरण करते हुए शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की शुभकामनाएं दी
हाजीपुर । एक प्रतिनिधि रविवार को हृदय रोग के लक्षण से पीड़ित 17 बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पटना के जयप्रभा मेदांता हॉस्पीटल भेजा गया है। जिला स्वास्थ्य समिति परिसर में डीएम यशपाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को मेदांता के लिए रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच टॉफी का वितरण करते हुए शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) मेडिकल टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होने का लक्षण पाया था। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से इन बच्चों का नि:शुल्क इलाज होगा। आर्थिक रूप से ग्रसित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना वरदान साबित हो रहा है। डीइआईसी प्रबंधक सह आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. शाइस्ता इब्राहिम जिलानी ने बताया कि आरबीएसके मेडिकल टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी विद्यालयों व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। टीम के द्वारा 18 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गंभीर व जन्माजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों का मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से नि:शुल्क हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 107 बच्चों का योजना से हृदय में सुराख का सफल इलाज कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरि प्रसाद, डीआईओ डॉ. संजय दास, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. श्वेता राय, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज मौजूद थे। हाजीपुर -03 - रविवार को डीएचएस परिसर में झंडी दिखाकर बच्चों को हृदय रोग के इलाज के लिए मेदांता के लिए रवाना करते डीएम यशपाल मीणा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।