कंटेनर में बने तहखाने से 20 लाख की विदेशी शराब बरामद
बिदुपुर थाने के खिलवत गांव स्थित चंवर के पास से उत्पाद पुलिस ने एक कंटेनर में लदे 140 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया। छापेमारी रविवार की सुबह तीन बजे भोर में...
बिदुपुर थाने के खिलवत गांव स्थित चंवर के पास से उत्पाद पुलिस ने एक कंटेनर में लदे 140 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया। छापेमारी रविवार की सुबह तीन बजे भोर में हुई। कंटेनर पर लदे विदेशी शराब के साथ मौके से एक पिकअप वैन और दो बाइक को भी जब्त की गई है। पुलिस के आने के भनक लगते ही वहां मौजूद सभी लोग भाग निकले। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब बिदुपुर में आने वाली है। इसके बाद यह छापेमारी की गई। छापेमारी करने जब टीम पहुंची तो देखा कि चंवर के पास एक हरियाणा नंबर का कंटेनर खड़ा है। शुरुआत में तो कंटेनर में कुछ भी नहीं दिखा, लेकिन सघन तलाशी के बाद कंटेनर के अंदर बनाए गए तहखाने में शराब छिपाकर रखी मिली। वहीं पर खड़ी एक पिकअप वैन में भी कुछ कार्टन शराब लदी हुई थी। इसके बाद उत्पाद पुलिस ने कंटेनर, पिकअप वैन और दो बाइक को जब्त कर लिया। मौके से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वाहनों के कागजात की जांचकर शराब मंगाने वाले और उसे ले जाने वालों पर कार्रवाई की प्रतिक्रिया की जा रही है। तीन दिनों से बिदुपुर में डटी थी उत्पाद पुलिसगुप्त सूचना के बाद उत्पाद पुलिस शराब पकड़ने के लिए पिछले तीन दिनों से बिदुपुर में डटी हुई थी। सूचना तो थी कि शराब आ रही है, लेकिन किस रास्ते और कहां पर आ रही है। इसके बारे में पता नहीं चल पा रहा था। अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि बिदुपुर में शराब की भारी खेप उतारने के बारे में पता चला था, जिसके बाद लगातार तीन दिनों से बिदुपुर में टीम रात-दिन लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। पातेपुर में 276 बोतल शराब बरामदपातेपुर थाने के मंडईडीह गांव में छापामारी कर पुलिस ने एक बथान से विदेशी शराब की 276 बोतल शराब बरामद की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार के अनुसार ने बताया कि बथान से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। जब वहां शनिवार को रात में छापामारी की गई तो बथान में छीपाकर रखी गयी शराब की बोतलें मिली। पुलिस को देख कारोबारी वहां से भाग निकले। बथान के मालिक झगरू सिंह और उसके बेटे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।