Hindi NewsBihar NewsHajipur News10-Month-Old Girl Adopted by Couple from West Bengal After 4-Year Wait

पश्चिम बंगाल के दंपत्ति को डीएम ने बच्ची किया सुपुर्द

हाजीपुर में डीएम यशपाल मीणा ने 10 महीने की बच्ची को पश्चिम बंगाल के दंपति को सुपुर्द किया। बच्ची को लगभग ढाई महीने पहले बाल कल्याण समिति के माध्यम से प्राप्त किया गया था। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 17 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। नगर संवाददाता डीएम यशपाल मीणा ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हाजीपुर में शुक्रवार को आवासित 10 माह की बच्ची को पश्चिम बंगाल के नदिया जिला निवासी दंपति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालक देखरेख के लिए सुपुर्द किया। उक्त बालिका को लगभग ढाई महीने पूर्व राजापाकर थाना के सहयोग से प्राप्त कर बाल कल्याण समिति वैशाली के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। समिति के आदेश से उसे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कर उसके माता-पिता की खोज हेतु दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन का प्रकाशन कराया गया था। 60 दिनों तक कोई दावेदार के नहीं आने पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 के प्रावधानों के आलोक में बालिका को दत्तक ग्रहण में दिया जा रहा है। बालिका के भावी माता-पिता ने 2021 में पोर्टल carings.wcd.gov.in पर पंजीकरण कराया था। 4 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज बालिका के प्राप्त होने पर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। अब जिला पदाधिकारी के न्यायालय से दत्तक ग्रहण आदेश प्राप्त कर बालिका के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बच्चा हमेशा कानूनी रूप से ही दत्तक ग्रहण में लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें