Hindi NewsBihar NewsHajipur News05 shopkeepers arrested for lock-down violations in the city

शहर में लॉक डाउन के उल्लंघन करने वाले 05 दुकानदार गिरफ्तार

शहर में लॉक डाउन का लगातार उल्लंघन के मामले की जानकारी के बाद नगर थाना पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने रविवार को फिर एक बार लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में पांच दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 10 May 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

शहर में लॉक डाउन का लगातार उल्लंघन के मामले की जानकारी के बाद नगर थाना पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने रविवार को फिर एक बार लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में पांच दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सूबे में लॉक डाउन लगाया गया है, लेकिन आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सुबह सात बजे से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन इस छूट का फायदा उठाकर कई ऐसी दुकानें खोली जा रही हैं, जिसे खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस को इस मामले में लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद रविवार को नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार ये अभियान चलाया गया और पांच दुकानदारों को लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें पप्पू कुमार, गोलू कुमार, मुख्तार आलम शामिल हैं, इनकी दुकानें कचहरी रोड में स्थित है। इसके साथ ही सिनेमा रोड स्थित एवन स्पोर्ट्स और पटेल स्पोर्ट्स के मालिक जावेद और अमन कुमार शामिल हैं।

मालूम हो कि शनिवार के दिन भी हाजीपुर सीओ के साथ मिलकर नगर थानाध्यक्ष ने आधा दर्जन दुकानों को सील करते हुए 10 दुकानदारों को गिरप्तार कर लिया था। पुलिस गिरफ्तार सभी दुकानदारों को खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है, जिनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें