जिले के चार प्रखंडों में 05 कोरोना संक्रमितों की मौत
महुआ अनुमंडल अस्पताल सह कोविड केयर सेंटर तथा आयुष्मान भारत के तहत लिए गए कृष्णा हॉस्पिटल में बुधवार को दो कोविड-19 के मरीज की मौत हो गई। मरीजों की मौत से परिजनों में कोहराम मच...
महुआ अनुमंडल अस्पताल सह कोविड केयर सेंटर तथा आयुष्मान भारत के तहत लिए गए कृष्णा हॉस्पिटल में बुधवार को दो कोविड-19 के मरीज की मौत हो गई। मरीजों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का शव घंटों अस्पताल में पड़ा रहा, लेकिन यहां पर कोई उसे देखने वाला नहीं था। मरीज की मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मृतक 62 वर्षीय राजकुमार पासवान बिदुपुर के माइल पकड़ी निवासी स्व. विनोद पासवान का पुत्र था। जबकि आयुष्मान भारत के तहत लिए गए कृष्णा हॉस्पिटल में महुआ के एक स्वर्णकार चेहराकलां निवासी रामानंद साह के पुत्र चंदन कुमार की मौत हो गई।
दोनों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पीड़ित की मौत के बाद अस्पताल में आपाधापी मच गई। यहां तक की डॉक्टर कर्मी और अन्य मरीज भी इधर-उधर भाग गए। अस्पताल में दोनों शव काफी देर तक पड़ा रहा। घंटों बाद शव वाहन आने पर शव को भेजा गया। यहां अस्पताल प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी ढाई दर्जन मरीज भर्ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वेंटिलेटर अभी नहीं बन पाया है। जिससे भारी परेशानी हो रही है। महुआ कोविड केयर पर अभी तक एक दर्जन कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां व्यवस्था की घोर कमी है। मरीज भगवान भरोसे रहते हैं।
कोरोना से एक की मौत, जांच में 11 कोरोना पॉजिटिव
लालगंज। सं.सू.
लालगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की देर रात महुआ कोविड सेंटर पर इलाज के दौरान लालगंज प्रखंड के सैदनपुर गांव के 45 वर्षीय राजकुमार महतो की मौत हो गई। पांच दिन पहले कोविड टेस्ट में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद दवा देकर उसे घर पर ही आइसोलेटेड कर दिया गया था। मंगलवार को तवियत बिगड़ने पर उसे रेफरल अस्पताल लालगंज लाया गया। जहां से उसे महुआ कोविड सेंटर भेज दिया गया। जहां मंगलवार की रात करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 205 लोगों की जांच किया गया, जिसमें 11 लोग पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 06 लालगंज प्रखण्ड के घटारो गांव के दो, मथुरापुर गांव का एक, पोझिया गांव का एक, चंदवारा गांव का एक, शीतल भकुरहर गांव का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं 05 लोग दूसरे प्रखंड के हैं । सभी मरीजों को होम क्वारनटाइन में रखा गया है। मेडिकल टीम स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।