Hindi Newsबिहार न्यूज़Group C D Vacancies on fake website online applications also sought Railways warned candidates

फर्जी वेबसाइट पर ग्रुप सी और डी की वैकेंसी निकाली, ऑनलाइन आवेदन भी मांगे; रेलवे ने अभ्यर्थियों को चेताया

साइबर ठगों ने रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर ग्रुप सी और डी के पदों पर फेक भर्ती निकाल ली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। रेलवे ने जांच के बाद इसे फर्जी करार देते हुए अभ्यर्थियों को इनके चंगुल में ना आने के लिए चेताया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 22 Nov 2024 02:18 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी नौकरी के नाम पर इन दिनों जमकर साइबर फ्रॉड और घोटाले किए जा रहे हैं। ताजा मामले के अनुसार उत्तर रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर उसपर रेलवे में नौकरी की वैकेंसी निकाली दी गई है। कई श्रेणियों में भर्ती का दावा भी किया गया है। गुप सी और डी में वैकेंसी जारी होने का दावा करने के साथ ही अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक लिंक भी जारी कर दिया गया है। इस पर अभ्यर्थियों से आवेदन करने को कहा जा रहा है। फर्जीवाड़े की भनक लगते ही उत्तर रेलवे की विजिलेंस टीम सक्रिय हो गई। रेलवे ने इस वेबसाइट की जांच एवं सत्यापन के बाद उसे फर्जी करार दिया है।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के साथ देश के सभी रेलवे जोन और भर्ती बोर्ड को अवगत कराया गया है। अभ्यर्थियों को बताया है कि रेलवे किसी जोनल संस्थान के नाम से वैकेंसी नहीं निकालती है। रेलवे का सेट्रलाइज वैकैंसी जारी की होती। यह भी सिर्फ आरआरबी और आरआरसी पर जारी होता है। जो भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा की प्रक्रिया पूरा कराता है। आरआरसी एनआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org है। इधर, मुजफ्फरपुर स्थित आरआरबी के कार्यलय भी अभ्यर्थी इस वैकेंसी को लेकर पहुंच रहें है। हालांकि, वह फर्जी वेबसाइट के शिकार नहीं हुए है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने फर्जी वेबसाइट बनाए जाने की पुष्टि की है।

पदनाम व पता तक सही नहीं :

उत्तर रेलवे सतर्कता विभाग ने रेलवे में भर्ती के लिए फर्जी आवेदन पत्रों का पता लगाया है। सतर्कता विभाग द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की गई है और पाया गया है कि इसमें अधिकारियों के पदनाम और पते सही नहीं हैं। इससे साफ है कि यह आवेदन पत्र पूरी तरह से फर्जी है।

ऑफलाइन मोड में नहीं होता आवेदन :

बताया गया है कि आरआरसी/एनआर और आरआरबी की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन मोड में भरा/आवेदित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है। उत्तर रेलवे सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभ्यर्थियों को नौकरी के धोखेबाजों से सतर्क रहने का सुझाव देने का प्रयास कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें