Hindi Newsबिहार न्यूज़Govt School teacher taught student Hanuman ji used to offer namaz apologise after uproar in Begusarai

सरकारी स्कूल टीचर ने पढ़ाया- हनुमान जी मुसलमान थे, नमाज पढ़ते थे; बवाल के बाद माफी मांगी

  • बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के दौरान कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे और नमाज पढ़ते थे। इस बारे में पता चलने पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और टीचर से सवाल-जवाब किया। शिक्षक ने माफी मांग ली और कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 10:27 PM
share Share

बिहार के बेगूसराय में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ा दिया कि हनुमान जी मुसलमान थे और नमाज पढ़ते थे। इस बात की खबर लगने पर बच्चों के अभिभावक जुटकर स्कूल पहुंचे और उस टीचर से इस मसले पर सवाल-जवाब किया। हंगामे के बाद शिक्षक ने सार्वजनिक रूप से सबसे माफी मांग ली और कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे माहौल बिगाड़ने की कोशिश बताकर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।

जानकारी के अनुसार बछवाड़ा प्रखंड के कादराबाद इलाके में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर में एक शिक्षक ने पढ़ाने के दौरान हनुमान जी के बारे में बच्चों को गलत जानकारी दी। अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर कड़ा विरोध किया। इसके बाद शिक्षक ने माफी मांग ली। अभिभावक राजेश पोद्दार, दीपक कुमार, चंदन पोद्दार, गुलशन कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार पोद्दार, सोनू कुमार, विनोद भारती, पप्पू कुमार आदि ने बताया कि एक मुस्लिम शिक्षक ने मंगलवार को बच्चों को पढ़ाने के दौरान हनुमान जी के बारे में गलत जानकारी दी। जब उनसे इस बारे पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।

किसने लगवाई अमेरिका के टेक्सास में हनुमान जी की 90 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा, भारत के बाहर सबसे बड़ी

स्कूल में अभिभावकों द्वारा शिक्षक से सवाल-जवाब का वीडियो और क्लास में बच्चों से शिक्षक की पढ़ाई बातों के बारे में छानबीन का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में बच्चे बता रहे हैं कि टीचर ने उन्हें पढ़ाया था कि हनुमान जी पहले ऐसे हिंदू व्यक्ति थे जो नमाज पढ़ते थे, भगवान राम ने उनको नमाज पढ़वाया था और हनुमान जी मुसलमान थे।

मामला तूल पकड़ता देख बीडीओ अभिषेक राज और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। बीडीओ ने कहा कि जांच के दौरान शिक्षक ने आरोप को गलत बताया। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने सार्वजनिक रूप से सबके सामने माफी मांग ली है।

हनुमान जी के अवतार बाबा नीब करौरी महाराज,चमत्कारों से भरा है उनका पावन कैंची धाम

वहीं इस मसले पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडियो बयान जारी किया है और कहा कि माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है। उन्होंने वीडियो बयान में शिक्षक का नाम जियाउद्दीन बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षक के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें