Hindi Newsबिहार न्यूज़Governor Arif Mohammad arrived to meet Lalu Rabri Tejashwi went to Raj Bhavan

लालू-राबड़ी से मिलने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, तेजस्वी गए थे राजभवन

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को पूर्व सीएम और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे। इस दौरान आरजेडी चीफ लालू यादव को नए साल की शुभकामनाएं दी। इससे पहले तेजस्वी राजभवन गए थे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Jan 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नए साल पर शुभकामवनाएं भी दीं। साथ ही राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उन्हें मुबारकबाद दी।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल को नये साल की शुभकामना दी। आपको बता दें अभी तक राज्यपाल आरिफ खान ने शपथ ग्रहण नहीं की है। हालांकि इस मुलाकत को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

इससे पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी उनकी माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे थे। राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नीतीश ने उन्हें अपना गांव भी घुमाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें