Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsYouth Injured in Violent Dispute Seven Accused in Police FIR

कबिलासपुर में मारपीट के मामले में सात पर प्राथमिकी

विगत सोलह फरवरी को आपसी विवाद में युवक के साथ की गई थी मारपीटकर दिया गया। पीड़ित युवक के फर्द बयान के आधार पर शनिवार को पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। घायल युवक दिलीप कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 22 Feb 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
कबिलासपुर में मारपीट के मामले में सात पर प्राथमिकी

विगत सोलह फरवरी को आपसी विवाद में युवक के साथ की गई थी मारपीट प्राथमिकी में जख्मी युवक ने लगाया लाठी डंडे और चाकू से हमला का आरोप थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में आपसी विवाद में विगत सोलह फरवरी को एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित युवक के फर्द बयान के आधार पर शनिवार को पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। घायल युवक दिलीप कुमार पासी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था। इस दौरान गांव के ही राज कुमार समेत अन्य लोग आए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने कबिलासपुर गांव के राज कुमार, रिशु कुमार, राघो कुमार, विशाल कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार और गोविंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें