Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजYoga program organized at health and wellness centers across the district

जिले भर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वार्षिकी भी आयोजन किया गया। कर्मियों ने खुद स्वस्थ व फिट रखने के लिए योगाभ्यास किया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 14 April 2021 08:21 PM
share Share

गोपालगंज। हमारे संवाददाता। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बुधवार को आयुष्मान भारत के तीसरी वार्षिकी पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं,आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा योग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कर्मियों ने खुद स्वस्थ व फिट रखने के लिए योगाभ्यास किया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इस दौरान सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 30 से अधिक उम्र के व्यक्ति के गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग भी की गई । उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक जीवन में योग को अपनाना होगा। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इससे योग का महत्व और भी बढ़ जाता है।आपकी हर बीमारी का इलाज आप खुद हैं,जो नियमित योग व व्यायाम से ही संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें