Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWomen Empowerment Dialogue Program in Gopalganj Suggestions Documented for State Government

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण विकास विभाग ने गोपालगंज में जीविका ग्राम संगठनों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के सुझावों और अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 25 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले के जीविका ग्राम संगठनों में किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं से प्राप्त सुझाव एवं उनकी अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन की तरफ से भेजा जाएगा राज्य सरकार को गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले के जीविका ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम किया गया। जिसमें बरौली प्रखंड की सोनवर्षा पंचायत में मिर्जापुर में मिलन जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद किया गया। बताया गया कि संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। जिसके माध्यम से महिलाओं की सरकार से अपेक्षा एवं सार्वजनिक हित में उनकी सुझावों की जानकारी प्राप्त की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। महिलाओं से प्राप्त सुझाव एवं उनकी अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन की तरफ से राज्य सरकार को भेजा जाएगा। जिस पर राज्य सरकार के द्वारा आगे निर्णय लेकर योजनाएं बनाई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से उनके जीवन में आए आमूल चूल परिवर्तन को उन्हीं के जुबानी सुनी जा रही है। इसके पश्चात महिलाओं के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें वह अपनी मांगों को रख रही हैं। सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कुल 22 योजनाएं चिन्हित की गई हैं, उसका संकलन एक पंपलेट में किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें