Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWoman Dies in Road Accident Due to Dangerous Speed Breakers in Bhusav Village

भुसाव गांव में सड़क पर बने ब्रेकर ने ली महिला की जान, ग्रामीणों में आक्रोश

मात्र एक किमी के दायरे में बने हैं 21 ऊंचे ब्रेकर, आए दिन होते रहते हैं हादसे गोपालगंज से खरीदारी कर पति के साथ बाइक से गांव लौटते वक्त हुआ हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
भुसाव गांव में सड़क पर बने ब्रेकर ने ली महिला की जान, ग्रामीणों में आक्रोश

थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भुसाव गांव में रविवार की रात सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। हादसा गांव में बनाए गए ऊंचे ब्रेकर को पार करते समय हुआ। ब्रेकर पार करते समय महिला बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि ऊंचे ब्रेकर के कारण कई बार हादसा हो चुका है। वहीं प्रशासन है कि उसकी कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिनोद साह अपनी पत्नी कुसुम देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर गोपालगंज शहर से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने गांव भुसाव पहुंचे और पहले ब्रेकर को पार किया, उसके तुरंत बाद दूसरे ब्रेकर पर उनकी पत्नी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गईं। गिरते ही कुसुम देवी बेहोश हो गईं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन, परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गई हैं, जो अपनी मां की मौत से गहरे सदमे में हैं। ------------- सीओ बोले- जांच कर की जाएगी कार्रवाई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भुसाव गांव की नवनिर्मित सड़क पर मात्र एक किलोमीटर के दायरे में 21 ऊंचे ब्रेकर बना दिए गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। गांव के भानू प्रताप सिंह ने बताया कि इन अनियोजित ब्रेकरों के कारण अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। रविवार की घटना में एक महिला की जान चली गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर बने खतरनाक ब्रेकरों को तत्काल हटाने की मांग की है। इस संबंध में सीओ रूपम शर्मा ने बताया कि सड़क पर बने ब्रेकरों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें