जंगली सुअर ने हमला कर आठ को किया लहूलुहान, दो गोरखपुर रेफर
अफरातफरीर की सुबह जंगली सुअर के हमले में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए पहले मांझागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने प्राथमिक...
गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में बुधवार की सुबह जंगली सुअर के हमले में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए पहले मांझागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी वार्ड में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। सुअर के हमले में जख्मी लोगों में मोदीना खातून, सुनील प्रसाद, शंकर लाल साह, अमरेन्द्र कुमार पड़ित उसका भतीजा आकाश कुमार, गुड्डू कुमार, नंद कुमार प्रसाद व कामेश्वर प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह गांव के लोग उठकर कोई मवेशी को चारा खिला रहा था तो कोई खेत की ओर जाने की तैयारी में जुटा हुआ था। इस बीच अचानक गांव में एक जंगली सुअर पहुंचा और एक के बाद एक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। सुअर के हमले के दौरान गांव में अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।